घरेलू उड़ानों पर पाएं शानदार छूट अपनाए अदभुत Cheap Flight Booking Tips

3

हवाई यात्रा करना किसे अच्छा नहीं लगता? अमीरों के लिए जहां यह समय की बचत करता है। वहीं मध्यम आय वर्ग वालों के लिए हवाई यात्रा करना एक सपने के सच होने जैसा होता है। हवाई यात्रा करने का एक अपना एक अलग आनंद है, बादलों से होते हुए अपने गंतव्य पर कम समय में ही पहुंच जाना सुखद अनुभूति है। लेकिन अन्य यात्रा माध्यम से फ्लाइट टिकट अधिक महंगा भी होता है।इसलिए इस ट्रैवल टिप्स पोस्ट के माध्यम से घरेलू उड़ानों पर शानदार छूट पाने के ट्रिक्स बताए गए हैं। आप पढ़िए और उपयोग करके लाभ उठाइए।


घरेलू उड़ानों पर पाएं शानदार छूट अपनाए अदभुत flight booking tips
घरेलू उड़ानों पर पाएं शानदार छूट अपनाए
अदभुत flight booking tips


आमतौर पर यात्रीगण फ्लाइट टिकट बुक करते रिसर्च ना करने या अनुभव ना होने के कारण भी टिकट लेते समय अधिक खर्च कर देते हैं। लेकिन समय की बचत करने के लिए फ्लाइट का उपयोग करना मजबूरी भी है। आपकी इसी समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए TripBro आप सभी यात्रा प्रेमियों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट बुक करते समय सस्ते टिकट प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आया हूं। जिसका आप पालन करेंगे तो आपकी आगामी हवाई यात्रा में आपको कम खर्च में ही फ्लाइट टिकट बुक हो जाना संभव है।



 1• फ्लाइट बुकिंग से पहले अपने डिवाइस की history and cookies को clear कर लें।


सबसे पहले जानते हैं की कुकीज क्या है? Cookes टेक्स्ट छोटी टेक्स्ट फाइल होती हैं. जब हम किसी वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो वह वेबसाइट हमारे ब्राउज़र को cookes भेजती है, जिसकी सहायता से वो वेबसाइट हमारे सारे क्रियाकलापों पर नजर रखती हैं। यही कार्य बुकिंग एयरलाइंस एवं ट्रैवल वेबसाइट भी करते हैं वो हमारे यात्रा, बुकिंग टाइम और गंतव्य के बारे में जान सकते हैं।


सामान्यतः घरेलू उड़ान की टिकट बुकिंग करते समय इस महत्वपूर्ण कदम को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि एयरलाइंस वेबसाइट एवं ट्रैवल सर्च वेबसाइट इस जानकारी का उपयोग अपने टिकट का मूल्य-निर्धारण करने में उपयोग करते हैं, एयरलाइंस या ट्रैवल बुकिंग साइट पर अपने यात्रा कार्यक्रम को गुप्त रखना एक अच्छा विचार है। ऐसा करने के लिए, आपको अपनी ब्राउज़र से history and cookies को हटा देनी चाहिए। अगर फ्लाइट सर्च करना हो तो गुप्त मोड (Incognito Mode) में flight search किया करें।



Tripbro- फ्लाइट बुकिंग से पहले अपने डिवाइस की history and cookies को clear कर लें।

फ्लाइट बुकिंग से पहले अपने डिवाइस की history & cookies को clear कर लें।


2• एयरलाइंस एवं ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के सोशल मीडिया पर फोलो करें। Follow Social Media Page of Airlines and Travel Booking Website


यदि आप सस्ते कीमत, ज्यादा डिस्काउंट या बेस्ट ऑफर की जानकारी चाहते हैं। पर अपनी flight बुक करना चाहते हैं तो एयरलाइंस एवं ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के सोशल मीडिया पेज या प्रोफाइल को अवश्य फोलो करें।  यह एक महत्वपूर्ण फैक्ट है एयरलाइंस या ट्रैवल बुकिंग साइट की इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पेज पर आपको बेस्ट डील, डिस्काउंट, ऑफर या कूपन की पहले से जानकारी मिली रहेगी। जिससे आपके आगामी फ्लाइट बुकिंग के समय कूपन का उपयोग कर अच्छी खासी छूट या डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 


Tripbro एयरलाइंस एवं ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के वेबसाइट पर सदस्यता जरूर लें।


3• एयरलाइंस एवं ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के वेबसाइट पर सदस्यता जरूर लें। 


कम बजट में डोमेस्टिक एयरलाइंस के टिकट लेने से पहले जरा रिसर्च करें, incognito mode में अपने पसंदीदा एयरलाइंस एवं travel booking webiste पर जाकर अपने नाम, ईमेल एवं फोन नंबर भरकर उनकी सदस्यता ले लेनी है। सामान्य तौर पर सभी ट्रैवल वेबसाइट, एयरलाइंस अपनी फ्लैश बिक्री (Flash Sale) और विशेष हवाई छूट की घोषणा सभी अपने वेबसाइट पर करते रहते हैं। जिसके नोटिफिकेशन आपके डिवाइस में आते रहेंगे, जिसका आप फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) के समय में उपयोग कर सकते हैं। कम पैसे में टिकट लेने के लिए आपके लिए यह आसान तरीका है। आप इस टिप्स का उपयोग अवश्य करें।



Tripbro एयरलाइंस एवं ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के वेबसाइट पर सदस्यता जरूर लें।
एयरलाइंस एवं ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के वेबसाइट पर सदस्यता जरूर लें।



4• अपनी फ्लाइट टिकट जल्द बुक करें।


अगर आपका यात्रा कार्यक्रम पहले से तय है तो, आपको यह सलाह दी जाती है की अपनी फ्लाइट टिकट पहले ही बुक कर लेनी चाहिए। यदि आप कम से कम 6 से 8 सप्ताह पहले घरेलू उड़ानें की टिकट बुक करते हैं, तो आपको काफी कम कीमत पर टिकट उपलब्ध हो जायेगा। क्योंकि अधिकांश एयरलाइन्स अपने बेसलाइन मूल्य के रूप में अपनी सर्वोत्तम फ्लाइट टिकट प्राइस( Best Flight Ticket Price) को अपने वेबसाइट पर प्रदर्शित करती है। जैसे जैसे आप अपनी यात्रा दिनांक के निकट आते हैं तो सामान्यतः फ्लाइट टिकट की कीमत बढ़ने लगती है। तो सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपनी यात्रा कार्यक्रम तय होते ही अपनी घरेलू उड़ान टिकट अवश्य बुक कर लें। 



5• देर रात या प्रभात बेला में बुक करें फ्लाइट टिकट।

कुछ एयरलाइंस विशेषज्ञ का मानना है सस्ती फ्लाइट टिकट पाने का यह एक और सबसे अच्छा तरीका है, की आप फ्लाइट बुकिंग टाइम करते समय, समय का ध्यान अवश्य रखें सामान्यतः देर रात या सुबह होम से पहले फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। क्योंकि सुबह और देर रात की उड़ानें अन्य समय के हवाई किराए में कम यात्री के कारण तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर उपलब्ध रहती हैं। यदि आप वास्तव में फ्लाइट टिकट बुकिंग टाइम अपने पैसे बचाना चाहते हैं और सस्ती उड़ान का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस फ्लाइट बुकिंग ट्रिक को अवश्य अपनाएं।



Tripbro फ्लाइट टिकट फाइनल बुकिंग पेमेंट से पहले जरूर करें ये काम
फ्लाइट टिकट फाइनल बुकिंग पेमेंट से पहले जरूर करें ये काम



6• फ्लाइट टिकट फाइनल बुकिंग पेमेंट से पहले जरूर करें ये काम


अगर आपने फ्लाइट टिकट को बुक कर रहे हैं तो उसका ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले थोड़ा रुके। अपने ट्रैवल कार्ड्स, बैंक कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट एप, UPI कार्ड  के ऑफर भी एक बार जरूर चेक कर लें। क्योंकि कई  बैंक खास ट्रैवल कार्ड्स देते हैं जिनका उपयोग फ्लाइट बुकिंग के समय किया जा सकता है और कुछ एडिशनल डिस्काउंट्स पाए जा सकते हैं। साथ ही, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड में लॉयल्टी प्रोग्राम भी ऑफर करती हैं तो कई पेमेंट एप में खरीददारी के बाद ढेरों पॉइंट्स या बाउचर मौजूद रहते जिसकी  मदद से आप फ्लाइट टिकट्स बुक करते समय पॉइंट्स के बदले समय अच्छे डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 



7• बेस्ट ऑफर के लिए मंगलवार को फ्लाइट बुकिंग करें।


कुछ विशेष ट्रैवल एजेंट का मानना है की घरेलू उड़ान (Domestic Flight) की टिकट बुकिंग करते समय और अच्छे डिस्काउंट के लिए  मंगलवार को फ्लाइट बुक करने का प्रयास करें। यद्यपि ट्रैवल एक्सपर्ट का मानना है की मंगलवार को उड़ानें बुक करने का सुझाव मात्र इसलिए दिया जाता है क्योंकि मंगलवार तक अधिकांश एयरलाइनों को अपनी सप्ताहांत की उड़ानों (weekend flight) की बुक की गई और बुक नहीं की गई सभी टिकटों की स्थिति के बारे में फाइनल रिपोर्ट डेटा उपलब्ध रहता है।और तभी एयरलाइंस में जो सीट खाली रहती है अथवा बुकिंग नही की गई ही उन सीटों के लिए कीमतों को शीघ्र भरने के लिए प्राइस कम कर सकते हैं या कई बार सीमित समय के लिए ऑफर, डिस्काउंट कूपन जारी करते हैं। तो मंगलवार का दिन Domestic Flight Ticket booking करना फायदे का सौदा हो सकता है।


TripBro
TripBro


अब आप घरेलू उड़ान बुकिंग (Domestic Flight Booking) कम कीमत पर फ्लाइट टिकट करने की सभी टिप्स जान चुके हैं। तो, अब अधिक प्रतीक्षा क्यों करें? अपनी घरेलू उड़ान टिकट बुक करते समय इन छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान में रखें और अपने पैसे बचाएं। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।


अपनी विशेष टिप्पणी या टिकट बुकिंग से जुड़े अन्य बुकिंग टिप्स, ट्रिक्स, सलाह या सुझाव देना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में टिप्पणी अवश्य करें। धन्यवाद 








एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें