बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प जो आपके सोशल मीडिया पर लाएगा लाइक्स और फॉलोवर्स

2

बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प जो आपके सोशल मीडिया पर लाएगा लाइक्स और फॉलोवर्स की बाढ़।

आजकल मोबाइल में कैमरे और कैमरे के मेगापिक्सल पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। मोबाइल के कैमरे DSLR के बोझ से राहत भी दिला रही है । आपके मोबाइल कैमरे से फ़ोटो भी बहुत अच्छे आ रहे हैं। अब सवाल यह है कि मोबाइल से लिये फोटो को और शानदार कैसे बनाया जाए। जिससे विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम पर अपलोड करते ही लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ें।

 इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको दमदार फोटो एडिटिंग ऐप (Photo Editing App) के बारे में बताते हैं जो आपकी फोटो को यादगार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इंफ्लुएंस करने में अवश्य  मदद करेगा।


बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प
बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प


1- Snapseed

Google द्वारा विकसित Snapseed एप्प एक शक्तिशाली और बहुउद्देश्यीय Android Photo Editing app है जिसमें एडिटिंग हेतु ढेरों सुविधाएं हैं। यह मुफ़्त में उपलब्ध है और विज्ञापन-मुक्त भी है। ऐप में एक उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस है जो उपयोग में आसान है, बस स्क्रीन पर टैप करें, फ़ोटो चुनें और अपनी पसंद अनुसार क्रॉप, टेक्स्ट एडिटिंग, कलर, कंट्रास्ट, फिल्टर, डूडल इत्यादि करके अपने फोटो को और भी खूबसूरत बना कर सेव कर लें अथवा विभिन्न सोशल मीडिया पर साझा करके ढेरों लाइक और व्यूज पा सकतें हैं।

Snapseed 2022 में Android के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप माना जा रहा है।


2- B612

B612 एक पॉपुलर कोरियन Photo Editing App है जिसे आप अपने एंड्रॉइड फोन के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। B612 एप में आपको आपको कई तरह के फिल्टर्स मिलते हैं। साधारण फिल्टर के अलावा इस एप में B612 कंपनी किसी त्योहारों और उत्सवों पर स्पेशल फिल्टर भी रिलीज करती है। इस एप के जरिए आप इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए फोटो एडिट कर सकते हैं। ढेरो लाइक्स पा सकते हैं।



3- PixLab

PixLab की गिनती भी Google Play Store पर बेस्ट फोटो एडिटिंग एप में से एक है। इस Photo Editing App में भी आपको कई तरह के ब्यूटी मोड के साथ कई शानदार फिल्टर्स  और फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्पाइरल इफेक्ट्स से लेकर मोशन ब्लर तक जैसे फीचर्स हैं। इस PixLab Photo Editing  में बैकग्राउंड को भी एडिट करने का विकल्प मिलता है। फ़ोटो को HD लुक देने का अनुभव भी मिलेगा।

यह एक फ्री एप है तो इसके साथ आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे। अगर विज्ञापन देखना स्वीकार है तो  PixLab Photo Editing App आपके लिए बहुत बढ़िया है।



4- Instagram

Instagram  आज के जमाने मे मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया app है। आप में से कई लोग इंस्टाग्राम अवश्य होंगे। यदि आप इंस्टाग्राम के लिए ही फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आपको किसी अन्य एप की जरूरत नहीं है। इस एप में ही आपको ढेरों फ़ोटो एडिटिंग टूल के साथ अनेक फिल्टर्स मिलते हैं। Instagram त्योहारों और उत्सवों के मौके पर कई तरह के स्पेशल फिल्टर्स, फ्रेम और टूल रिलीज करती हैं।


बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प
Instagram- Best Editing App



5-Pixlr

Pixlr का नाम Google Play Store पर पॉपुलर Photo Editing App के तौर पर है। इस Pixlr एप में बेसिक फोटो एडिटिंग के अनेक टूल, जेलर संयोजन और फिल्टर्स उपलब्ध हैं। इसमें आप अपनी तस्वीरों को पहले के मुकाबले अधिक कलरफुल बना कर अपने यादे को सुंदर तरीके से सहेज सकते हैं। और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करके लाइक्स और व्यूज बढा सकते हैं।


6- PicsArt 

PicsArt (पिक्सआर्ट) शानदार Photo Editing App में से एक है। इस सॉफ्टवेयर में आपको फोटो में इफेक्ट डालने के लिए कई सारे टूल मिलेंगे। कई सारी तस्वीरों को मिलाकर कोलाज भी आसानी से बना सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें ब्रश, इरेजर और लेयर टूल की सुविधा भी दी जाती है जिनकी मदद से आप अपनी बेहतर फ़ोटो को बेहतरीन फोटो में परिवर्तित कर सकते है। और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करके लाइक्स और व्यूज बढा सकते हैं।



7- Adobe Photoshop Express

गूगल प्ले स्टोर पर Adobe Photoshop Express की प्रसिद्धि काफी अच्छी है। आसान और कम इंटरफ़ेस के साथ, Adobe Photoshop Express बढ़ी फाइलों को सहेजने में सक्षम, आसान और शक्तिशाली संपादन के लिए एक बेहतरीन Android Photo Editing App  है। 

              Adobe Photoshop Express के माध्यम से यूज़र्स अपनी फोटो को क्रॉप, स्ट्रेट, रोटेट और फ्लिप फोटो जैसी  वन-टच फिल्टर, कई तरह के प्रभाव, रंग, ऑटो-फिक्स, फ्रेम और इमेज रेंडरिंग इंजन, नाइज रिडक्शन जैसे कुछ बेहतरीन फ़ोटो एडिटिंग टूल है। गूगल प्ले स्टोर पर Adobe Photoshop Express डाउनलोड करने के लिए स्वतंत्र है और Ads Free (विज्ञापन-मुक्त) है।  इसके द्वारा आप फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करके लाइक्स और व्यूज बढा सकते हैं।


बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प
Adobe Photoshop Express


8- Photo Director

PhotoDirector एक तरह का बहुउद्देश्यीय फोटो एडिटर ऐप है। स्टाइलिश और आसान इंटरफेस के कारण एप्प उपयोगकर्ता के लिए आसान Photo Editing App है। Photo Director पर आप अपनी फ़ोटो के रंगों और टोन को बेहतर बना सकते है। बैक ग्राउंड को बदलने के लिए इस एंड्रॉइड ऐप में एनीमेशन टूल और स्काई रिप्लेसमेंट की सुविधा भी है।

       ऐप में एक इनबिल्ट कैमरा सुविधा भी है। जिसके द्वारा जहां आप तस्वीरों को लेते समय लाइव फोटो इफेक्ट डाल सकते हैं। इसके द्वारा आप फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करके लाइक्स और व्यूज बढा सकते हैं। Photo Editing Apps में Photo Director एक बेहतरीन फ्री फ़ोटो एडिटिंग एप्प में से एक है।


बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एंड्राइड एप्प, टॉप 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प
Photo Director


9- Fotor

Google Play Store पर फोटोर एंड्रॉइड के लिए सबसे अधिक अनुशंसित और सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है, जिसमें फ़ोटो को निखारने के लिए कई शानदार सुविधाएँ और एडिटिंग टूल हैं।  Fotor (फोटोर) ऐप फ़ोटो को एडिट करने के लिए फोटो इफेक्ट और फिल्टर हेतु अनेक सुविधाएं देता है।  स्पेशल फिल्टर्स, फ्रेम, टूल, ब्राइटनेस, एक्सपोज़र, कंट्रास्ट और किसी तस्वीर के अन्य पहलुओं को बदलने के लिए ढेरो Photo Editing Functions के साथ ढेरों कोलाज टेम्पलेट्स की सुविधा भी प्रदान करता है। जिसका उपयोग कर आप अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं। 



10 Prisma Photo Editing

अगर आप अपनी तस्वीरों को खूबसूरत और फ़ोटो को पेंटिंग में बदलना चाहते हैं तो Prisma Photo Editing एक बेहतरीन Photo Editing App है। फोटोग्राफी के साथ- साथ आपकी( App Users) की रचनात्मकता को उजागर करने हेतु इसमें कई एडिटिंग टूल्स के पैक उपलब्ध है। इसके साथ ही, Prisma Photo Editing हर दिन एक नया आर्ट फिल्टर भी पेश करता है ताकि आपके पास हर दिन देखने के लिए कुछ नया अनुभव हो।

   Android के लिए सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटिंग ऐप्स की हमारी सूची में Prisma Photo Editing App  चुनने के लिए सबसे अच्छे ऐप में से एक है। 



नोट:   यह पोस्ट गूगल प्ले स्टोर Google Play Store पर पॉपुलर Android के लिए सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटिंग एप्प में से कुछ ऐप्स का संकलन है। यह सूची वरीयता के क्रम में व्यवस्थित नहीं है;    इसलिए, आपको सलाह दी जाती है कि आप वही एडिटिंग चुनें जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हो।

फ़ोटो साभार- Google Play Store









एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें