व्हाट्सएप्प प्राइवेसी पालिसी से घबराएं नही, संदेह दूर करें

2


व्हाट्सएप के बारे में फैलायी जा रही कुछ अफवाहों पर एक नजर, क्या आपको अफवाह भरी सूचनाओं पर विश्वास करना चाहिये नहीं करना चाहिये।  व्हाट्सएप के नए अनिवार्य प्राइवेसी पाॅलिसी के बारे में कई प्रकार की सुचनाओं और अफवाहों का  भी बाजार गर्म है।

WhatsApp privacy policy: Google Image

वॉट्सऐप पर 2021  की शुरुआत सेे ही दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स  को नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी का अपडेट मिलने लगा है। इसमें लिखा रहता है कि यूजर्स को 8 फरवरी, 2021 तक ये नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को एग्री करना होगा। 8 फरवरी, 2021  के बाद इसे एग्री करना जरूरी तक यदि नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को एग्री नहीं करते हैं तब आप व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और आपका अकाउंट डिलिट हो जाएगा। लेकिन तत्काल अभी पालिसी में एग्री और नॉट नाउ  दोनो का ऑप्शन मिल रहा है।

 क्या व्हाट्सएप अब मेरे संदेशों को फेसबुक/ इंस्टाग्राम पर  अपने फायदे के लिये उपयोग करेगा? 

उत्तर: नहीं।

स्पष्टीकरण: नई नीति बदलती नहीं है कि व्हाट्सएप व्यक्तिगत चैट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड जारी रखेगा। इसका मतलब है कि कोई भी तृतीय-पक्ष अभी भी आपके इन चैट्स को नहीं पढ़ सकता है। व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथार्ट ने ट्विटर पर एक स्पष्टीकरण भी लिखा है “हम आपको अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं लेकिन आपके संदेशों को सेव नहीं रखते हैं। आपके संदेश/मैसेज आपके डिवाइस पर संग्रहीत हैं और आमतौर पर हमारे सर्वर पर संग्रहीत नहीं होते हैं। एक बार जब आपके संदेश/आदेश दिए जाते हैं, तो आपके डाटा हमारे सर्वर से हटा दिए जाते हैं।
 

विल कैथार्ट ने ट्विटर पर एक स्पष्टीकरण देते हुए लिखा है, “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के कारण, हम आपकी निजी चैट या कॉल नहीं देख सकते हैं और न ही फेसबुक या किसी और वेबसाईट के साथ साझा कर सकते हैं। हम इस विश्व स्तर के सुरक्षित तकनीक के लिए प्रतिबद्ध हैं और विश्व स्तर पर इसका बचाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ” याद रखने योग्य बात यह है कि व्हाट्सएप उस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल का उपयोग सिग्नल के रूप में कर रहा है, जिस तकनीक को कई ऐप अब प्रयोग कर रहे हैं।

क्या व्हाट्सएप अब हमारी मीडिया फ़ाइलों(फोटोज, वीडियो और ऑडियो फाइलों का मालिक है जिसे मैंने ऐप पर दोस्तों के साथ साझा किया है?

उत्तर: नहीं।

आपके द्वारा अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ व्हाट्सएप पर साझा की जाने वाली सामग्री चित्रों, वीडियो और ऑडियो फाइलों के रूप में आपके चैट हिस्ट्रू का हिस्सा है और आपके टेक्स्ट मेसेज की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती है।

मिडिया सामग्री भेजते समय, व्हाट्सएप केवल मीडिया को अस्थायी रूप से संग्रहीत करता है। एक बार फोटो/वीडियो/ऑडियो फ़ाइल रिसीवर तक पहुँच गई है, यह केवल आपके और जिसे आपने भेजा है उन्ही दो उपकरणों पर रहेगी न कि व्हाट्सएप के सर्वर पर। जब कोई उपयोगकर्ता किसी संदेश के भीतर मीडिया को आगे बढ़ाता है, तो हम उस मीडिया को अस्थायी रूप से भेजते समय एन्क्रिप्टेड रूप में स्टोर करते हैं, जो आपके रिसिवर को प्राप्त होने तक के लिए हमारे सर्वर पर होता है।

WhatsApp privacy policy: Google Image


क्या व्हाट्सएप फेसबुक/इंस्टाग्राम के साथ मेरा लाइव लोकेशन साझा करेगा?

उत्तर: व्हाट्सएप मात्र अनुमानित स्थान /Approximate Location
की जानकारी इकट्ठा करता है जो आपके फोन नंबर और आईपी पते द्वारा दिया जाता है। जो फेसबुक के साथ साझा किया जा सकेगा।

व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं (WhatsApp Users) के स्थान एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के कारण रिसीवर और प्रेषक  के बीच सुरक्षित हैं। यदि आप किसी मित्र के साथ अपना लाइव स्थान साझा करते हैं, तो वह जानकारी फेसबुक को प्रेषित नहीं की जाती है। 

 क्या व्हाट्सएप/WhatsApp मेरे ऑडियो/ वीडियो कॉल को रिकॉर्ड और ट्रैक करके जासुसी करेगा? 

उत्तर: बिल्कुल नहीं। 


व्हाट्सएप ऑडियो या वीडियो कॉल रिकॉर्ड नहीं करता है, टेक्स्ट मैसेज और मीडिया की तरह ही इन वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का डेटा भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहता है। या मंच के माध्यम से किए गए ऑडियो और वीडियो कॉल को सुनता है। इसका मतलब है कि जिन्हें आप कॉल करते हैं उन्ही के बीच कॉल रहती है और उन्हे कोई दूसरा नही सुन सकता और खुद व्हाट्सएप भी नहीं। 


क्या व्हाट्सएप मेरे संदेशों (text, media file, calls) को संग्रहीत/जमा कर रहा है? 

उत्तर: नहीं। 


व्हाट्सएप पहले की तरह आपके संदेशों को स्टोर बिल्कुल नहीं करता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया है, कि व्हाट्सएप आपके टेक्स्ट संदेशों और अन्य मीडिया फ़ाइलों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के कारण अपने स्वयं के सर्वर पर भी संग्रहीत नहीं करेगा। वे केवल आपके स्वयं के उपकरण पर ऑफ़लाइन संग्रहीत हैं। 

आप Google ड्राइव या Apple iCloud जैसे तृतीय-पक्ष के साथ बैकअप करना चुन सकते हैं। यदि आप Google ड्राइव, कोई ईमेल या iCloud पर अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने का विकल्प चुनते हैं, तो वे Google या Apple जैसी किसी तृतीय-पक्ष कंपनी के हाथों में हैं। तब भी आपका डाटा एन्क्रिप्टेड है।

WhatsApp privacy policy: Google Image

क्या अब व्हाट्सएप विज्ञापन/Advertisment दिखाएगा?

उत्तर: फिलहाल नहीं।

व्हाट्सएप एक विज्ञापन-मुक्त संदेश सेवा एप (Add Free Messaging Service App) बनी रहेगी। भविष्य में कभी व्हाट्सएप प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन प्रदर्शित होने की संभावना है। “हम अभी भी अपनी सेवाओं पर तीसरे पक्ष के बैनर विज्ञापनों की अनुमति नहीं देते हैं। हमारा उनसे परिचय कराने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में हम कभी ऐसा करते हैं, तो हम इस सूचना को उपयोगकर्ताओं के साथ अवश्य साझा करेगें एवं गोपनीयता नीति को अपडेट करेंगे, व्हाट्सएप स्टोरीज / स्टेटस फीचर में विज्ञापन जोड़ देगा, लेकिन उस योजना को फिलहाल अभी के लिए टाल दिया गया है।

अब बात करते हैं वॉट्सऐप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी  के बारे में व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथार्ट ने ट्विटर पर एक स्पष्टीकरण भी लिखा है “हम आपको अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं लेकिन आपके संदेशों को सेव नहीं रखते हैं। आपके संदेश/मैसेज आपके डिवाइस पर संग्रहीत हैं और आमतौर पर हमारे सर्वर पर संग्रहीत नहीं होते हैं। एक बार जब आपके संदेश/आदेश दिए जाते हैं, तो आपके डाटा हमारे सर्वर से हटा दिए जाते हैं। 


वॉट्सऐप इस  बात का दावा करती थी कि आपके मैसेज, डेटा उसके पास भी नहीं रहता।  कंपनी ने अपनी इस पॉलिसी में लिखा था कि आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है, इसलिए हमने आपके लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर तैयार किया है।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट होने से आपके मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉइस मैसेज, डॉक्यूमेंट, स्टेटस और कॉल सुरक्षित हो जाते हैं और कोई उनका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुरक्षा फीचर से यह पक्का हो जाता है कि मैसेज और कॉल सिर्फ आपके और आपके कॉन्टैक्ट के बीच ही रहेगा। कोई धर्ड पार्टी यहां तक कि स्वयं वॉट्सऐप भी उन्हें पढ़, सुन, देख और संग्रहित न कर पाएगा।
 

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ
  1. हां प्राइवेसी पॉलिसी का टेंशन हुआ तो था लेकिन अब समझ गए।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अभी काफी अफवाहे आनी बांकी है क्योंकी कई एप कंपनी वाले इसी बहाने अपना प्रोमोशन करेंगें।

      हटाएं
एक टिप्पणी भेजें