सफ़र शायरी इन Trending Travel Shayri से बनाए insta Facebook या whastapp Status को famous

0
Travel shayari | Yatra Shayari | Safar shayari | Quote | सफर शायरी | ट्रैवल शायरी| यात्रा शायरी| WhatsApp travel Quote| Instagram Safar Shayari| Facebook Travel Shayari | Safar status| travel quote | travel whatsapp status |TripBro Travel Status | TripBro Yatra Quotes Travel statu, सफ़र पर शायरी, Travel Status In Hindi With Images, ‎Safar shayari, Shayari on journey

tripbro.blogspot.com ShayriTravel shayari Yatra Shayari Safar shayari quote सफर शायरी whatsapp insta Facebook travel shayari
सफर शायरी, ट्रैवल शायरी यात्रा शायरी

================================

सफर शायरी पर आधारित यह पोस्ट उन समस्त घुमक्कड़ों, पर्यटन प्रेमियों, यात्रा को पसंद करने वालो इत्यादि को समर्पित है जो अपने whatsapp, Instagram, Facebook अथवा अन्य सोशल साइट्स पर अपने ट्रैवल फोटो के साथ यात्रा संबंधित सफर शायरी, travel quotes, घुमक्कड़ी दोहे, इत्यादि भी ढूंढकर लिखना चाहते हैं। 

सफर शायरी (Travel Shayri) पर आधारित इस पोस्ट में विभिन्न यात्रियों, महान विचारकों, यात्रा वृत्तांत लेखकों, कवियों साहित्यकारों, महापुरुषों के यात्रा संबंधित वक्तव्यों को चुन-चुन कर सहेजा गया है आशा है आपको ये पोस्ट बेहद पसंद आएगी।

================================


कुछ सपने पूरे करने हैंकुछ मंजिलों से मिलना है।
अभी सफर शुरू हुआ हैमुझे बहुत दूर तक चलना है।।



किसी को मंजिल की भूख है, तो किसी को पैसों की प्यास है। सच कहूँ तो मेरे लिए ये जिंदगी का सफर ही बेहद ख़ास है।।


बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में,
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं।
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर,
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं।।


रहेंगे दर्द जिंदगी में,
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा।
निकल पड़े हैं बदलने खुद को
न जाने अंजाम क्या होगा!


जितना कम सामान रहेगा,
उतना सफ़र आसान रहेगा।

जितनी भारी गठरी होगी,
उतना तू हैरान रहेगा ।।


__ गोपाल दास नीरज


सफ़र शायरी इन Trending Travel Shayri से बनाए insta Facebook या whastapp Status को famous
सफर शायरी/कविता - tripbro 


इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई।

__ राही मासूम रजा



मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर,
सफर सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना ।

__ साहिल सहरी नैनीताली




वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का
आप अपने में जो सफ़र करेगा ।

__   गमगीन देहलवी


चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ,

सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ।।

__ गुलाम मुर्तज़ा राही



समस्त विश्व एक पुस्तक है, 

और जो यात्रा नही करते है,

वे केवल एक पन्ना पढ़ते है। 

सेंट ऍगस्टीन



पर्यटक यह नहीं जानते कि वे कहाँ हैं,

यात्रियों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे हैं।

__ ब्रिज थेरॉक्स



खुद से मिलने के लिए

बहुत दूर तक यात्रा करें

__डेविड मिशेल



एक बुद्धिमान यात्री कभी भी

अपने देश का अपमान नहीं करता।

__कार्लो गोल्डोनी



" यात्रा कभी भी धन की बात नहीं होती,

बल्कि साहस की होती है" 

__पाउलो कोइल्हो



"वर्ष में एक बार, किसी ऐसे स्थान पर जायें,

जहाँ आप पहले कभी नहीं गए हैं"

__दलाई लामा




सबसे अच्छी यात्राएं, सबसे सच्चे और अच्छे प्यार की भांति होती हैं, जिसका वास्तव में कोई अंत नही हैं।

TripBro
TripBro



यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं।



जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा बहुत जरूरी हैं क्योकि जैसे तालाब का रूका हुआ पानी  ख़राब हो जाता हैं। और नदिया कलकल बहती रहती हैं।



यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं और विचार सकारात्मक होते हैं. कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं।



आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का टिकट जरूर खरीद सकते हैं, यह "ख़ुशी" खरीदने के बराबर ही होती हैं।



हम ज़िंदगी से भागने के लिए सफ़र नहीं करते,

बल्कि इसलिए करते हैं ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे।

TripBro
TripBro 



जब भी सफर करो, दिल से करो,

सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।



डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से,

लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा।



किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है।



दुनिया किस तरह बदल रही है, अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा जरूर करें।



दुनिया-दुनिया सैर सफर थी,
शौक की राह तमाम हुई।
उस बस्ती में सुबह हुई थी, 
इस बस्ती में शाम हुई।।



हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता, पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं।



यदि आप युवा और सक्षम हैं तो यात्रा अवश्य करें बिना पैसे के बारे में सोचे, क्योकि अनुभव पैसे की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान होगा।



यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं और विचार सकारात्मक होते हैं। कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं।


















====≠===========≠=======


प्रिय पाठकों हमारी आज की पोस्ट travel shayari status सफर पर शायरी का संग्रह आपको पढ़कर कैसा लगा। आप हमें अपने विचार कमेंट करके जरूर बताएं। इन शायरियों, पोस्ट और फोटो को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

आप सभी प्रिय पाठकों ने हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ा इस हेतु धन्यवाद। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रस्तुत जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी पाठकों के साथ Travel shayari Yatra Shayari Safar shayari quote सफर शायरी whatsapp insta Facebook travel shayari शेयर किया है। इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं अथवा हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य आप कमेंट बॉक्स के जरिए आसानी से कर सकते हैं।

इसके साथ ही हम आप सभी पाठकों से सादर अनुरोध करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद 

TripBro.blogspot.com 






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)