Musk Dear: उत्तराखंड का राजकीय पशु कस्तूरी हिरण Himalyan Musk Dear

0

उत्तराखंड का राजकीय पशु कस्तूरी हिरण Himalyan Musk Dear विशेष।

कस्तुरी कुंडल बसै, मृग ढूढ़ै वन माहि
ऐसे घट- घट राम हैं, दुनिया देखे नाहि।
himalyan-musk-dear-kasturi-hiran-state-animal-of-uttrakhanda-fact
उत्तराखंड का राजकीय पशु कस्तूरी हिरण

#हिमालय में ऐसे कई जीव-जंतु हैं, जो बहुत ही दुर्लभ है। उनमें से एक दुनिया का सबसे दुर्लभ जीव है कस्तूरी हिरण' Musk Deer इस कस्तूरी हिरण को हिमालयन मस्क डियर Himalyan Musk Deer के नाम से भी जाना जाता है।


कस्तूरी हिरण Himalyan Musk Dear कहां पाया जाता है?

यह उत्तर #पाकिस्तान, उत्तर #भारत, #चीन, #तिब्बत, #साइबेरिया, #मंगोलिया में भी पाया जाता है।  यह लुप्तप्राय जीव,भारत में #कश्मीर, #हिमाचल प्रदेश, #उत्तराखंड के #केदारनाथ, #फूलों_की_घाटी, #हरसिल घाटी तथा गोविन्द वन्य जीव विहार एवं #सिक्किम के कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रह गया है। इसे #हिमालयन मस्क डियर (Himalayan Musk Dear) के नाम से भी जाना जाता है। कस्तूरी हिरण Musk Deer का नाम इसलिए पड़ा कि इसकी नाभि से #कस्तूरी निकलती है। इस मृग की कस्तूरी बहुत ही सुगंधित और औषधीय गुणों से युक्त होती है और महंगी मिलती है।


#उत्तराखंड राज्य का राजकीय पशु भी ' कस्तूरी हिरण' Musk Deer ही है। इसका रंग भूरा और उस पर काले काले-पीले धब्बे होते हैं। यह हिरण सींगविहीन होते है।  नर के दो पैने दाँत जबड़ों से बाहर निकले रहते है। इन दांतो का उपयोग यह स्वसुरक्षा और भोजन को खोजने में करता है। इस कस्तूरी मृग का शरीर बालों से ढ़का रहता है। मादा हिरणी वर्ष में एक या दो बार 1-2 शावकों को जन्म देती है। इस मृग में सामानयतः 30 से 45 ग्राम तक कस्तूरी पायी जाती है। और ये बहुमुल्य कस्तूरी एक साल की आयु के बाद ही बनना प्रारम्भ होती है।


कस्तूरी हिरण' Musk Deer की घ्राणशक्ति तेज होती है। जो इसे किसी भी प्रकार के खतरे को भांपकर भागने में मदद करती है। लेकिन दौड़ते समय पीछे मुड़कर देखने की गलत आदत ही इसके जीवन के लिए खतरा बन जाती है। ग्लोबल वार्मिंग, बरसात का मौसम, बेशकीमती कस्तूरी, रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी और संरक्षण के अभाव के कारणवश दुर्लभ जीव की श्रेणी में आ चुका है।


कस्तूरी (Musk) की कीमत कितनी है? What is price of musk?


कस्तूरी मृग कस्तूरी हिरण' Musk Deer से प्राप्त पदार्थ चॉकलेटी रंग की होती है, जो हिरण के जननांग के निकट एक थैली के अंदर द्रव रूप में पाई जाती है। इसे निकालकर व सुखाकर उपयाग किया जाता है। कस्तूरी हिरण' Musk Deer से मिलने वाली कस्तूरी की कीमत #अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित 30 से 40 लाख रुपए प्रति किलो है।


कस्तूरी हिरण Himalyan Musk Dear से प्राप्त कस्तूरी का उपयोग।

#आयुर्वेद  और #यूनानी #चिकित्सा पद्धती में कई साधारण और कठिन रोगों के उपचार मे इसका उपयोग होता है। कस्तूरी का उपयोग कई चमत्कारिक, धार्मिक, तांत्रिक और सांसारिक लाभ हेतु करने की भी मान्यता प्रचलित है। लेकिन इसका औषधीय उपयोग किसी मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ व्यक्ति के संरक्षण में ही करने की सलाह दूंगा।


कस्तूरी (Musk) की पहचान कैसे करें?


कस्तूरी (Musk) की पहचान कैसे करें?
कस्तूरी (Musk)


•  कस्तूरी की पहचान करना बिलकुल आसन है। कपास की रुई से बना धागा लें, धागे को हींग के पानी में भिगोकर गीला कर लें धागे से हींग की तीखी गंध आने लगेगी, अब उस धागे कोकिसी पतली सूई में डालकर सुई के सहारे कस्तूरी के अन्दर घुसेड़ कर कस्तूरी के अगले सिरे से निकालें, अगर असली कस्तूरी होगी तो धागे से कस्तूरी की गंध आने लगेगी और हींग की तीखी खुशबू खतम हो जायेगी। कस्तूरी की खुशबू हींग की खुशबू पर भारी पड़ती है।

•  कस्तूरी को सफेद कपड़े में रखने से वो कपड़ा हल्का पीला हो जाता।

•  कस्तूरी के कुछ अंश जलते कोयले की में डालकर देखें अगर नकली हुई तो आसानी से जल जायेगी, और असली कस्तूरी को जलाने पर बुलबुले के फूटने जैसी आवाज करते हुए देर तक जलेगी और उससे एक जलने की अजीब सी मिलि-जुली गंध आयेगी जैसे चमड़े आदि के जलने से आती है।


कस्तूरी हिरण Himalyan Musk Deer के संरक्षण हेतु भारत सरकार के कार्य।

 #भारत ने भी #वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट (Wild Life Protaction Act) के अंतर्गत कस्तूरी हिरण' Musk Deer के शिकार को अपराध घोषित कर दिया गया है। यदि अभी भी कस्तूरी हिरण' Musk Deer को बचाने के प्रयास गंभीरता से नहीं किये गये तो इस दुर्लभ प्राणी को बस #मल्टिमिडिया के माध्यम से ही देख पाएंगें।



Sourse:- 

मेरे पुराने वेबसाइट https//www.visitones.com पर publish post edited by me-

माधव कुमार travelperfact@yahoo.com











एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)