TripBro - अपराजिता के पुष्प |
अपराजिता के लताएं और पुष्प काफी आकर्षक होते है, इसके इन्ही आकर्षण के कारण लान, बालकनी, बगीचे और आंगन की सजावट के तौर पर भी लगाया जाता है।
अपराजिता में औषधीय गुण भरपूर होते हैं, साथ ही इसका काफी धार्मिक महत्व भी है। इसका उपयोग दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा यानी दिवाली, और काली पूजा में में विशेषरूप से देवी आराधना में किया जाता है। गर्मी के भीषण समय के अतिरिक्त अपराजिता की लताएं सालोभर फूलों से भरपूर रहती है। जो काफी सुंदर लगती है।
मैं शक्कड़/चीनी कम लेता हूँ और अन्य को भी यही सलाह देता हूँ।
अपराजिता फूल से बनी चाय दिनभर की थकान मिटाने के लिए काफी है। इस फूल से बनी चाय आपकी थकान मिटाकर आपको स्वस्थ्य भी बनाए रखेगी। मानसिक तनाव से मुक्ति देगी, आपके स्किन को बेहतरीन बनाये रखेगा।
अपराजिता में औषधीय गुण भरपूर होते हैं, साथ ही इसका काफी धार्मिक महत्व भी है। इसका उपयोग दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा यानी दिवाली, और काली पूजा में में विशेषरूप से देवी आराधना में किया जाता है। गर्मी के भीषण समय के अतिरिक्त अपराजिता की लताएं सालोभर फूलों से भरपूर रहती है। जो काफी सुंदर लगती है।
Blue Tea (नीली चाय)- अपराजिता के फूल जो एक उच्चकोटि की औषधि भी है, उससे बना एक पौष्टिक और विभिन्न रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करनेवाला गर्म पेय है।
अपराजिता - Aprajita पुष्प |
आप सर्च इंजिन पर अपराजिता/विष्णुकांत आदि सर्च करके इसके औषधीय गुणों और इसके पीने के शारीरिक लाभ के बारे में पता कर सकते हैं।
नीली चाय कैसे बनाएं How to cook Blue Tea?
अपराजिता की चाय Aparajita Tea (Blue Tea) |
अपराजिता से चाय बनाने की विधि बिल्कुल आसान है। 4 फूल तोड़िये उसे धोकर एक कप पानी में थोड़ी देर रख दीजिए, जिस बर्तन में फूल रखे हैं उस पानी का रंग नीला होना शुरू ही जायेगा अब उस पानी को फूल सहित उबाल दें, और छान कर पिये। अगर आप उसमें रंगत के साथ थोड़ा स्वाद भी चाहते है, तो उसमें स्वादानुसार गुड़ और कुछ अन्य इलायची अथवा लौंग मिला सकते हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार निम्बू की कुछ बूंदे भी मिला सकते हैं।
नीली चाय बनाने की दूसरी विधि-
चाय बनाने के लिए दो कप साफ पानी में कुछ अपराजिता (Aprajita) के फूल डाल दीजिए आधे घण्टे बाद उस पानी का रंग नीला होने लगेगा। अब उसको गर्म करके उसमें एक चम्मच चीनी मिला दें। निम्बू डालने के बाद पानी का रंग बदल जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि स्वाद में भी यह ग्रीन टी से हर दृष्टिकोण से बेहतर लगेगी अपराजिता की चाय में आपको रंग के साथ-साथ स्वाद भी और स्वास्थ्य भी मिलेगा।मैं शक्कड़/चीनी कम लेता हूँ और अन्य को भी यही सलाह देता हूँ।
अपराजिता फूल से बनी चाय दिनभर की थकान मिटाने के लिए काफी है। इस फूल से बनी चाय आपकी थकान मिटाकर आपको स्वस्थ्य भी बनाए रखेगी। मानसिक तनाव से मुक्ति देगी, आपके स्किन को बेहतरीन बनाये रखेगा।
अपराजिता की नीली चाय (Blue Tea) और ग्रीन टी (Green Tea)
कुछ समय से ग्रीन टी (Green Tea) का प्रचलन जोर जकड़ रहा है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए, मोटापा दूर करने हेतु अब हर उम्र के लोग ग्रीन टी को अपना रहे है। आप आसानी से प्राप्य इन अपराजिता के पुष्पों से बनी नीली चाय पीजिए और चाय पीने से अगर शारीरिक और मानसिक लाभ हुए या क्या परिवर्तन हुए है। वो कमेंट में हमसे अवश्य साझा करियेगा।
नोट- मैं कोई चिकित्सक नही हूँ, कोई भी औषधीय उपयोग अपने योग्य चिकित्सक से परामर्श करके लिया करें।
डिस्क्लेमर
इस पोस्ट में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को मात्र सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए। यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं। यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
#aprajita #अपराजिता #आयुर्वेद #पाचक #bluepea #butterflypea