दीवाली के बाद, नया साल या नव वर्ष से पहले व क्रिसमस, वर्ष के विदाई और नए साल पर छुट्टियां(vacation) पर ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते ही हैं। हालांकि ठंड का मौसम रहता है और इस ठंड का मजा भी अलग- अलग है लेकिन ठंड के मौसम की हल्की धूप में ध्रुव करने में जहां मजा आता है वही सर्दियों में छाए कोहरे से ड्राइव करने में कुछ परेशानियां भी आ सकती हैं।
कोहरे में ड्राइविंग |
सर्दियाँ का घना धुंध या कोहरा छाया हो तो उसमें ड्राइविंग करना और चुनौतीपूर्ण हो जाता है। यही वजह है कि कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं के मामले कभी-कभी थोड़े बढ़ भी जाते हैं। कोहरे की वजह से रास्ते में कुछ सही से दिखाई नहीं देता, जिस कारणवश ड्राइविंग करने में दिक्कतें बढ़ जाती है। आपकी या किसी और वाहनचालक की हल्की बेपरवाही से गाड़ी दुर्घटना के शिकार हो जाती हैं। आमतौर पर से सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर ड्राइव करना तो काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
कुहासे या कोहरे में ड्राइव करने के लिए कार में दिए गए फीचर्स के बारे में अगर सही से जानकारी हो और थोड़ी सावधानी बरतें जाएं तो कोई भी ड्राइवर कुहासे में अच्छे से ड्राइविंग कर सकते हैं। Tripbro.blogspot.com पर आपको ऐसी ड्राइविंग टिप्स मिलेंगे जिसे अपनाकर आप घने कोहरे में भी ड्राइव कर पाएंगे। और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह पाएंगे।
कोहरे में ड्राइविंग (Driving in Fog) |
=============================
कोहरे में कैसे करें सुरक्षित ड्राइविंग
1- कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सबसे आवश्यक है कि आप अपने गाड़ी की गति को सामान्य दिनों के मुकाबले कम रखें। अगर आपके गाड़ी की स्पीड कम होगी तो गाड़ी आपके नियंत्रण में रहेगी तब आप अचानक से सड़क पर दिखने वाले मोड़, अन्य गाड़ी, जानवर, आदमी या अन्य वस्तुओं से टकराने से खुद को रोक पाएंगे अन्यथा अगर आपकी गाड़ी की गति ज्यादा रही तो आपको उसे नियंत्रण करने में काफी दिक्कत होंगी नियत्रण हटी दुर्घटना घटी।
Driving In Fog (धुंध में ड्राइविंग) |
2- कोहरे और अंधेरे में अपनी लो-बीम और हाई बीम हेडलाइट्स का सुरक्षित और सावधानी पूर्वक उपयोग करें। ड्राइव करते समय हेड लाईट को हाई बीम या लो-बीम किसी एक मोड में रखते हैं तो ये तरीका गलत और खतरनाक है। इसमें आप सामने वाली गाड़ी का शिकार हो सकते हैं। हाई-बीम कोहरे में ओस या नमी से पैदा होम वाले पानी की बूंदों को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे दृष्टि बाधित होने लगती है सडक़ पर देखना कठिन हो जाता है। हमेशा अपनी टेल-लाइट और ब्लिंकर चालू रखें ताकि अन्य ड्राइवर आपकी कार को देख सकें और सुरक्षित दूरी बनाए रख सकें। इससे आप और अन्य वाहन चालक दोनो सुरक्षित रह सकते हैं।
कोहरे के वक्त फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें। अगर गाड़ी में ना लगे हों तो अवश्य लगवाएं। घने कोहरे और धुंध के समय ड्राइवर के लिए सहायक साबित होते हैं। फोग लाइट के साथ ही पार्किंग लाइट का भी इस्तेमाल करें ताकि दूसरे ड्राइवर् भी आपको आसानी से देख पाएं।
Driving in Fog |
3- सर्दियों में ठंड लगना स्वाभाविक है। यात्रा के समय और गाड़ी से अंदर बाहर होने पर तो और भी ज्यादा ठंड लगती है। इससे बचने के लिए कार की विंडो वाली कांच को पूरी तरह बंद कर लेते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि कार की विंडो को पूरी तरह बंद करना आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। ऐसा करने शीशे पर फॉग जम जाता है। साथ ही आपको सड़क पर अन्य वाहनों वाली आवाज भी साधारणतः सुनाई नहीं पड़ती। इससे बचने हेतु सफक पर ड्राइविंग करते समय हमेशा ध्यान रखें और अपने कार की खिड़की हमेशा थोड़ी खोल कर रखें जिससे आप सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाज बेहतर सुन सकते हैं, और खुद को ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
4- सर्दियों में जब धुंध या कोहरा छाया रहता है तो ड्राइविंग करते समय शीशे पर ओस की बूंदे जमने लगती है। है जिन्हें आपको नियमित अंतराल पर साफ करने हेतु वाइपर का उपयोग करना चाहिए। साथ ही अगर विंडो खुली हुई है तो अंदर की ओर से अपने सामने वाली विंड पर भी साफ कपड़े से साफ करें इससे शीशे पर जमा ओस की बूदें साफ हो जाएंगी हैं और आपको सामान्य से बेहतर दिखाई दे सकता है।
कोहरे में ड्राइव करनी हो कार |
5- धुंध, कोहरा भरी रात में गाड़ी चलाते वक्त (Driving time) सड़क के किनारे बने दिशा-निर्देश वाली पट्टियों का हमेशा ध्यान रखें। इससे आपको ड्राइविंग में मदद मिलेगी तथा सड़क के किनारों का काफी हद अनुमान रहेगा। इन दिशा निर्देश वाली पट्टियों को ध्यान में रखकर ड्राइविंग करने से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे।
6- कोहरे में ड्राइव करते वक्त सड़क के किनारे गाड़ी जहां तहां पार्क करके ना रुकें, सड़क से सुरक्षित दूरी को देखकर गाड़ी रोकें, अन्यथा दूसरी गाड़ी आपकी रुकी हुई गाड़ी से टकरा सकती है। अगर वफी को सड़क पर रोक रहें हैं तो इतना ध्यान रखें गाड़ी को किनारे रोकने पर रोकने के बाद हजार्ड लाइट्स हमेशा ऑन रखें, ऐसा करने से आप पीछे की ओर से आ रहे दूसरे वाहनों से सुरक्षित रहेंगे।
कोहरे में ड्राइव करनी हो कार |
7- कोहरे में ड्राइव करते समय अगर आपको मुड़ना है तो अचानक से ना मुड़े, सतर्कता से गाड़ी चलाते हुए सामान्य दिनों के मुकाबले काफी पहले ही इंडिकेटर दे दें ताकि दूसरी ओर से आने वाली गाड़ी के ड्राइवर को भी खुद को अजस्ट करने का पर्याप्त टाइम मिल जाए।
8- कोहरे में ड्राइव करते समय सड़के नमी के कारण गीली हो जाती है ऐसे में अचानक ब्रेक लगाते वक्त गाड़ी के स्लिप होने की संभावना बढ़ जाती है। तो घर से बाहर से निकलते वक्त गाड़ी को अच्छी तरह से चेक कर लें टायर, ब्रेक, ईंधन और अन्य जरूरी पार्ट्स साथ ही खुद को भी।
Driving In Fog |
9- कोहरे में ड्राइव करते समय हमेशा ध्यान रखें
अन्य वाहन को बेवजह ओवरटेक करने की कोशिश न करें। सभी गाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखें। खुद के साथ अन्य लोगों की जान भी उतनी ही कीमती है जितनी आपकी।
10- धुंध या कोहरे में ड्राइव करना आसान नही है, बेवजह खतरा मोल लेने से बेहतर है कि जब बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी ट्रेवल करें। धुंध या कोहरे में मेट्रो, बस या ट्रैन इत्यादि जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उयोग करना बेहतर रहता है । अगर धुंध या कोहरे में बाहर निकलना ही है एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें उपरोक्त नियम का सावधानी पूर्वक पालन करें और जल्दबाजी तो बिल्कुल भी न करें।
शुभ यात्रा।