World Environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस 2021 संदेश, Theme, Wishes, Quotes

1
World Environment Day 2021 (विश्व पर्यावरण दिवस 2021) प्रत्येक वर्ष, जून माह के 5 तारीख को मनाया जाता है।  2021 यानी इस वर्ष , हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा UN Environment Programme (UNEP)संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के साथ साझेदारी में Ecosystem Restoration (पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन)' की थीम के साथ इस दिन की मेजबानी की जा रही है। 


What is theme of World Environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का थीम क्या है?


Ecosystem Restoration (पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन) 2021की थीम है। UN Environment Programme (UNEP) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के साथ संयुक्त साझेदारी में पाकिस्तान में आयोजित हुई है।



History of World Environment Day विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास


प्रकृति और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए United Nation संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा आयोजित सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है। संयुक्त राष्ट्र सभा ने 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना की, जो 5  पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन का पहला दिन था। 1974 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'केवल एक पृथ्वी' थी। तब से, विभिन्न मेजबान देश इसे मना रहे हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार 1974 में संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था।


47वें विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'Ecosystem Restoration (पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन) 2021 वर्ष प्रकृति के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस Ecosystem Restoration (पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन) 2021-2030 पर संयुक्त राष्ट्र दशक के औपचारिक शुभारंभ को भी चिह्नित करेगा।  UN Environment Programme (UNEP) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी)2021-30 के दशक का उद्देश्य जलवायु संकट से लड़ने, दस लाख प्रजातियों के नुकसान को रोकने, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति और आजीविका को बढ़ाने के लिए, खराब और नष्ट हो चुके पारिस्थितिक तंत्र की पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन करने पर होगा।


कोरोना काल के बाद भीड़ से बचते हुए अपने प्रियजनों को World Environment Day 2021 (विश्व पर्यावरण दिवस 2021) की शुभकामना संदेश भेजें और उन्हें प्रकृति के प्रति उनकी जिम्मेवारी और अधिक सहानुभूति रखने की याद अवश्य दिलाएं।

World Environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस 2021 संदेश

     ------------------------------------------

धरती का आवरण बचाएं, आओ पर्यावरण बचाएं, 
हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं। 

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।
------------------------------------ 




धरती को एक हरा भरा क्षेत्र बनाएं, 
जहां हर प्राणी चैन से रह पाए। 
चलो इस धरती को रहने योग्य बनाएं
सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं। 

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं। 
-----------------------------------



पेड़ लगाएं और पेड़ बचाएं
इसमें ही है हम सबकी समझदारी
मानव जीवन है खतरे में
पर्यावरण सुरक्षा की लें जिम्मेदारी

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं। 


------------------------------------ 



मां की ममता और पेड़ का दान

दोनों करते हैं जन-जन का कल्याण

स्वच्छ पर्यावरण, पानी और हवा

है जीवन जीने की अनमोल दवा

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

------------------------------------- 

World Environment Day 2021 Quotes : विश्व पर्यावरण दिवस 2021Quotes

-------------------------------------


खुशी प्रकृति की परीक्षा है, उसकी स्वीकृति की निशानी है. जब मनुष्य खुश होता है, तो वह अपने और अपने पर्यावरण के साथ सामंजस्य बिठाता है । 

- ऑस्कर वाइल्ड



लोग अपने पर्यावरण को दोष देते हैं। जबकि इस पर्यावरण को दूषित केवल व्यक्ति ही करता है ।
-   रॉबर्ट कोलियर


प्रकृति का अध्ययन करें, प्रकृति से प्रेम करें, प्रकृति के करीब रहें। यह आपको कभी विफल नहीं होने देगी।
-  फ्रैंक लॉयड राइट

प्रसन्नता प्रकृति की परीक्षा है, उसकी स्वीकृति की निशानी है। जब कोई व्यक्ति खुश होता है, तो वह अपने और अपने पर्यावरण के साथ सामंजस्य बिठाता है। 
-   ऑस्कर वाइल्ड




एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें