बेगुसराय दशहरा मेला दुर्गा पूजा की मधुर यादें

3

 


कैरियर की आपाधापी में जन्मभूमि बेगूसराय से दूर हूं, लेकिन बेगूसराय में दुर्गापूजा के मेले में मातारानी की विलक्षण मूर्तियां, 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक कागज के ठोंगे में मिलने वाला बताशे, अक्षत और नारियल वाला प्रसाद, दुर्गा पंडाल की सजावट और मेले में सजने वाले खिलौने, कपड़े, मेकअप, ज्वैलरी, की दुकान, मिठाइयों, लवंगलता, जलेबी, गुलाबजामुन, रसगुल्ले एवं पेड़े, नमकीन में गोलगप्पे, समोसा चाट, समोसे, लिट्टी, छोले-भटूरे, मशाला डोसा की  स्मृतियां यानी की दशहरे मेले की संपूर्ण यादें आज भी साथ हैं ।


बागवारा दुर्गा स्थान से लेकर बाघी, बाघा, पॉवर हाउस, गाछी टोला होते हुए करपुरी स्थान चौक यानी की बूढी दुर्गा मां स्थान तक की छटा अनोखी होती है। BMP और बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप से लेकर हरहर महादेव चौक, पटेल चौक हौसला रोड होते हुए चट्टी रोड, रतनपुर, काली स्थान होते हुए विष्णुपुर गांव के अंतिम छोर की सजावट आंखो में अब भी बसी हुई है।


नवरात्रि की शुभकामनाएं

कर्पूरी स्थान से लेकर विष्णुपुर तक मेरे मित्र Ramesh Kumar के घर के सामने वाले दुर्गा मंदिर से भी एक किलोमीटर आगे तक स्पीकर पर शायद शोर-गुल हो रही होगी। प्रसिद्ध भक्ति गीत यथा "प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी" और गुलशन कुमार जी की "मैं बालक तू माता शेरावाली" इत्यादि गानों से भक्तिमय क्षेत्र में बीच बीच में माइक  से एनाउनस्मेंट में कृप्या लाईन से आएं, बच्चों के हाथ पकड़ के रहें,  रोते हए बच्चों पर ध्यान रखें, किसी भी समस्या के लिए कृपया कमिटी से संपर्क करें, छेड़खानी करने वालो के लिए विशेष अथवा उत्तम व्यवस्था है।" आदि इत्यादि ।


बाघी दुर्गा स्थान होते हुए कर्पूरी स्थान वाली बूढी दुर्गा स्थान और सामने चित्रवानी सिनेमा के सामने वाली भीड़ के बीच से निकलना और आगे चट्टी रोड बाजार में भी लगी मूर्तियां तक जाकर दर्शन करने का अनुभव अनूठा है, और लाइट एंड साउंड बिजली से चलने वाले दुर्गा पंडाल की यादें अभी भी  ऐसा लगता है कि आंख बंद करूं और खुद को बेगूसराय में ही #Township , #BMP-8, गौशाला रोड, चट्टी रोड या विष्णुपुर के मेले में खुद को खड़ा पाऊं!


बेगूसराय जिले में कितने दुर्गा पूजा स्थल है उसकी गिनती नहीं शताधिक से ज्यादा ही होंगे, अगर बेगूसराय नगर दुर्गा पूजा समिति की बात की जाए तो बेगूसराय नगर में लगभग 50 दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है। इसमें 25 दुर्गा पूजा समितियों को मिलाकर एक नगर दुर्गा पूजा महासमिति है। जो पूजन कार्यक्रम एवं विर्सजन साथ-साथ करती है।


  • प्रत्येक बार की तरह  #विष्णुपुर अलग थीम होगा जैसे कभी #लालकिला कभी #राष्ट्रपति भवन तो कभी अन्य #स्थापत्य भवन की प्रतिकृतियों
  • #टाउनशिपमें  #सूर्यमंदिर पोखड़ के निकट मां की मुर्ति के साथ #फोटो व #सेल्फी लेते बच्चे, युवा की भीड़।
  • तरुणावस्था में ही आकर्षण को प्यार समझ लेने वाले किशोर वय अथवा तरुण युवाओं के जोड़े का मिलन स्थल बनता जा रहा नवलखा मंदिर।
  • अनुपम मिष्ठान, अलका सिनेमा के चाट-मिठाई की दुकान में भीड़ से भरी गली।
  •  #सावित्री#चित्रवानी#दीपशिखा और #अलका के सिनेमा-हाल।
  • और मेले में सजने वाले विगत 5-7 वर्षों में शुरू होने वाले नये नवेले होटेल और खानपान की दुकान । 

इन सभी जगहों पर बच्चे, किशोर, नवविवाहित एवं प्रेमी युगल के साथ-साथ प्रत्येक उम्रवर्ग के श्रद्धालुओं की लगी भीड़ मेले को खुशनुमा बना देते है। लगभग ऐसे हीं दुर्गा-पुजा और दशहरा मेला इस बार भी मनाई जा रही होगी। हर साल की भांति पन्हास, बागवारा, मटिहानी, बीहट, बलिया, मंझौल, बरौनी, तेघरा, बीरपुर, भगवानपुर इत्यादि के दुर्गा -पुजा और उनका पंडाल अपनी अलग छटा बिखेर रहा होंगे।



TripBro - लजीज छोले भटूरे की तस्वीर।


TripBro मिठास से भरपूर रसमलाई की प्लेट।


TripBro- जलेबी, समोसे और प्यारी पकोड़ियां


मिठाइयों से सजी धजी बेगूसराय का एक प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार

 
TripBro- जलेबी

TripBro - बैंगनी, प्याज पकौड़ियां व फुल्लौरी



#स्टेशन रोड से #रतनपुर और  #विष्णुपुर से #टाउनशिप  तक मेला घूमना और थक कर अगले दिन 8 बजे तक सोना ही मेला घूमने की असली निशानी समझी जाती है। बचपन मे शर्मा जी की चाट, गोकुल के समोसे, अनुपम की रसमलाई और समोसे, मद्रास होटल का मशाला डोसा और ठठेरी गली के मुहाने पर लगने वाले छोले-भटूरे  का स्वाद की याद आज भी मुंह में पानी ला देता है। बेगुसराय में बने लजीज समोसे का स्वाद दिल्ली में तो भूल ही जाइये, बेगूसराय या समस्तीपुर में बनने वाले समोसे के स्वाद के लिए दिल्ली में तरस कर रह गया हूं।  इन सभी खान-पान की दुकान और स्टाल पर लगी भीड़ बेगूसराय के दशहरे मेले का आनंद दस गुणा कर देती है।



विष्णुपुर दुर्गा मंदिर (फोटो क्रेडिट :रमेश कुमार) 

अपना शहर बेगूसराय छोड़कर सपनो की तलाश में दिल्ली में हुं। और बेगूसराय से फेसबुक लाइव होने वाले दोस्तो से आग्रह है कि लाइव हो तो मुझे टैग जरूर करें।


परम पावन पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी और बेगूसराय के भक्तों की जय हो

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे खेलों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आप तक जल्दी पहुंच सके।






एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ
  1. बढ़िया लिख माधव भाई, अपनी यादों के सहारे हमे भी मानसिक रूप से बेगूसराय के दशहरा मेला घुमा दिए आप, हम भी अपनी बिंदकी दशहरा महोत्सव की यादों में खो गए
    ........

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी टिप्पणी मेरे लिये उत्साहवर्धक है। आपका आभार श्याम जी

      हटाएं
एक टिप्पणी भेजें